Gandhi City Update

Friday, December 20, 2024

यवतमाल जाते जाते अचानक वर्धा में रुके उद्धव ठाकरे

वर्धा में कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
चुनावी रणनीति के बारे में जाना

Wardha | वर्धा: आज शिव सेना प्रमुख उद्धव साहेब बाला साहेब ठाकरे नागपुर से रालेगांव की यात्रा के दौरान वर्धा के बायपास रोड नागथाना इलाके में रुके, उन्होंने वर्धा विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारीयों से मुलाक़ात की . इस अवसर पर वर्धा जिला प्रमुख आशीष पांडे एवं वर्धा विधानसभा प्रमुख निहाल पांडे उपस्थित थे. अपने खास कार्यकर्ता निहाल पांडे के अनुरोध का मान करते हुए उद्धव साहब ठाकरे ने अपना बड़ा काफिला नागथाना रोड पर रोक दिया. इस समय शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव साहब ने निहाल पांडे से चर्चा कर संगठन के बारे में जानकारी ली और मजबूती से काम करने का आदेश दिया. मातोश्री पर पांडे को वर्धा विधानसभा क्षेत्र में सबसे सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में पहचान मिली हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव साहेब का वर्धा विधानसभा क्षेत्र का दौरा उत्साहवर्धक रहा. इस बार वर्धा विधानसभा क्षेत्र में भगवा फहराने के लिए सभी शिवसैनिक दृढ़ संकल्पित और तैयार हैं। शिवसैनिक किशोर भाई धोंगड़े, शिवसैनिक संजीव भाई पांडे, शिवसैनिक अमित भाई भोसले, प्रमोद भाई पांडे, राजुभाऊ पेटकर, बालू साहितेन, शेखर भाई इंगोले , रोशन चौधरी, आशीष जाचक सहित कई शिवसैनिक उपस्थित थे।

उद्धव बाला सहाब ठाकरे के साथ विधानसभा प्रमुख निहाल पांडे

संपादक

फिरोज़ खान हबिब खान

BA in mass communication and journalism Mo. 9730614079

- Advertisment -spot_img

और भी खबर पढ़िए

error: Content is protected !!