- अधिकृत घोषणा होना बाकी
- कांपा (एसपी) दल के चुनाव चिह्न पर लड़ेंगे अमर काले चुनाव
Wardha | वर्धा : मुंबई में राहुल गांधी की न्याय यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने गया था. लेकिन मुंबई में पार्टी नेतृत्व ने राकांपा (शरदचंद्र पवार) दल की तुरही थमा दी है. जल्दी ही पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की अधिकृत घोषणा भी कर दी जाएगी. यह जानकारी कांग्रेस के पूर्व विधायक अमर काले ने दी है.पूर्व विधायक अमर काले ने कहा कि 17 मार्च को मुंबई में न्याय यात्रा में गया था. दूसरे दिन लाैटने की तैयारी थी. लेकिन सभा के दाैरान महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चारुलता टोकस से मुलाकात हुई. आपस में चर्चा हुई कि वर्धा की सीट कांग्रेस के लिए मांगने का अंतिम प्रयास करने पर सहमित बनी. इसलिए हम कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिले, लेकिन सभी ने सीट बंटवारे में तीलमात्र भी परिवर्तन नहीं करने की बात कही. आखिर शाम को खाली हाथ लाैटने वाले थे. तब राकांपा नेताजि तेंद्र आव्हाड ने दोपहर में फोन करके उन्होंने राकांपा (शरदचंद्र पवार) दल से चुनाव लड़ने का आफर दिया. आव्हाड से हुई बात के अनुसार मैंने जयंत पाटिल और शरद पवार से मुलाकात की. इस मुलाकात में सभी नेताओं ने राकांपा की तुरही चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ने के लिए आग्रह किया गया. काले ने स्पष्ट कर दिया कि तुरही चिह्न पर लड़ने का निर्णय मेरे अकेले का नहीं है. पार्टी नेतृत्व की सहमति से यह निर्णय लिया है. जातिय समीकरण में भाजपा के तेली उम्मीदवार और कांग्रेस के कुनबी उम्मीदवार मैदान में आने से लोकसभा का यह मुकाबला रोचक हो गया है. कांग्रेस के परंपरागत गढ में राकांपा (एसपी) के हिस्से में यह सीट जाने से कांग्रेस नेताओं में असमंजस्य का था.