वर्धा | Wardha date 22/7/24
यशवंत महाविद्यालय वर्धा Law Department कि ओर से गुरु पुर्णीमा का कार्यक्रम बढे हर्ष और उल्हास के साथ सफलता से मनाया गया . ईस कार्यक्रम का आयोजन LLB 3rd sem 3 yrs ने कीया , इस कार्यक्रम का मंच संचालन , 3 rd sem से वैशाली रणधिवे तथा राहुल ईन दोनो ने उत्कृष्ट , सफलता पुर्वक पुरा कीया , कार्यक्रम की शुरूवात HOD maam डाँ.शिपरा सिंघम मैम व्दारा सरस्वती देवी की पुजा तथा दिप प्रज्वल के साथ हुई . कार्यक्रम की अध्यक्षता HOD maam ने की , ईस कार्यक्रम मे सभी शिक्षकगण ने अपनी उपस्थिती दर्ज कर आयोजक को धन्यवाद कहने का अवसर प्रदान कीया . सभी टिचर्स का फुल गुच्छ देकर सम्मान किया गया , सभी टिचर्स ने अपना मनोगत व्यक्त कीया . HOD डाँ शिपरा सिंघम मैम ने अपने अध्यक्षीय भाषण मे कहा की 17 साल से वे ईस काँलेज मे है ईन 17 सालो मे सभी विद्यार्थी अच्छे थे पर सबसे अच्छी बैच ये है . जो हर चिज मे सक्रीय है पढाइ के साथ दुसरे एक्टी विटीस मे भी सहभाग लेने की उत्सुक रहती है ये उत्सुकता हि सफलता की कुंजी है . आगे उन्होने सभी विद्यार्थीयो को धन्यवाद कहा आगे के उज्वल भविष्य के लिये सभि को आशीर्वाद दिया ,
साथ ही ईस कार्यक्रम मे 3rd sem student महेश मोरे सर ने सभी विद्यार्थी कि ओर से टिचर्स के चरणो मे फुल अर्पण कर अपना मनोगत व्यक्त किया और इस दिन के महत्व पर प्रकाश डाला . .. साथ हि 3 rd sem से स्वपनाजी वानखेडे मैम ने अपना मनोगत व्यक्त कीया विशेष करके आरती मैम का उन्होने आभार और धन्यवाद दिया .
ईस कार्यक्रम का नियोजन कि प्रमुख जिम्मेदारी को LLB 3rd sem निलेश सर , महेश सर , और किरण सर , वैशाली मैम , राहुल सर ने उत्कृष्ट ढंग से पुरा किया .
ईस कार्यक्रम को सफल बनाने मे , फिरोजखान सर , उमेश व्यास सर , भाग्यक्षी मैम , प्राजक्ता मैम , अंकिता मैम , प्राणजली मैम , और वे सभी जो कार्यक्रम मे उपस्थित थे उन्होने परीक्ष्रम किया!
ईस कार्यक्रम मे LLB 5 yrs और LLB 3 yrs के सभी विद्यार्थीयो ने सहभाग लेकर कार्यक्रम का शोभा बढाइ , आखिर मे महेश मोरे सर ने आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम समाप्ती कि घोषणा की .