Wardha |वर्धा 28 july 2024
वर्धा ः प्राप्त जानकारी के अनुसार युथ फार डेवेलपमेन्ट फोरम व्दारा आयोजित 28 जुलै 2024 को वर्धा के विकास भवन मे युथ पार्लियामेन्ट स्पर्धा का आयोजन किया गया विविध काँलेज से कई विद्यार्थीयो ने सहभाग लिया ! यशवंत महाविद्यालय वर्धा से 40 विद्यार्थीयो ने सहभाग लिया था उसमे से भाग्यक्ष्री जयस्वाल विधी शाखा कि छाञा LLB 3rd sem 3 years ने ( jury choice special mention award winner ) जिता व्दितीय ईनाम ! इस कार्यक्रम मे सुप्रसिद्ध कराळे सर ने अपनी खास उपस्थिती दर्शायी!
High cort के जज क्षी जोशी सर के हस्ते भाग्यक्ष्री जयस्वाल को अवार्ड दिया गया !
ईस अवसर पर विधी छाञा भाग्यक्ष्री जायस्वाल का विधी शाखा यशवंत महाविद्याल वर्धा कि (Head of the department ) डाँ. शिपरा सिंघम मैम कि ओर से बधाई दि गई और महाविद्याल के मुख्याध्यपक तथा सभी शिक्षक ने अभिनंदन किया ! विधी छाञा जयस्वाल ने सबको धन्यवाद दिया सबका आभार माना