Gandhi City Update

Friday, December 20, 2024

विधी शाखा यशवंत महाविद्यालय वर्धा मे DRAFTING, PLEADING AND      CONVEYANCING” ( मसुदा,वादपञ ,स्थानांतर, संप्रेषण ) पर सट्रीफिकेट कोर्स कार्यशाला का औपचारिक ऊद्घाटन

Wardha :1/8/2024

wardha वर्धा |   प्राप्त जानकारी अनुसार विधी शाखा यशवंत महाविद्यालय वर्धा व्दारा महाविद्यालय मे  DRAFTING, PLEADING AND      CONVEYANCING” ( मसुदा,वादपञ ,स्थानांतर, संप्रेषण ) पर सट्रीफिकेट कोर्स का आयोजन किया गया है , सर्टीफिकेट कोर्स कि कार्यशाला  यह तिन माह कि कालावधी का होगा !


कानूनी पेशे में कहावत प्रचलित है, ” वर्बा वोलंट, स्क्रिप्टा मैनेंट ” जिसका अर्थ है बोले गए शब्द उड़ जाते हैं, लिखे हुए शब्द रह जाते हैं। विधी छाञो को
ड्राफ्टिंग और प्लीडिंग सीखना महत्वपूर्ण है क्योंकि पूरा मामला आपके ड्राफ्टिंग और प्लीडिंग पर निर्भर करता है। हम कह सकते हैं कि मौखिक तर्कों से ज़्यादा ड्राफ्टिंग महत्वपूर्ण है क्योंकि आखिरकार अदालत लिखित या ड्राफ्ट की गई बातों के अनुसार आदेश देगी न कि मौखिक तर्कों के अनुसार।  ईसे ध्यान मे रखकर ये कार्याशाला का आयोजन किया गया है , आज ईस कार्याशाला का उद्घाटन समारोह किया गया .

कार्यक्रम का सुञ संचालन विधी छाञा  कशफखान तथा नंदिता बैसवारे इन्होने किया !

कार्यक्रम  कि शुरुवात दिप प्रज्वल के साथ हुई अतिथीयो का स्वागत समारोह किया गया अतिथीगणो मे  डाँ ए.जी. पावडे , एडव्होकेट  एस.एन.ढगे, एडव्होकेट गिरीश तकवले ,एडव्होकेट अजीत सदावर्ते , मुख्य वक्ता एडव्होकेट सुशांत राउत ,  जैसे  सिनीअर एडव्होकेट ऊपस्थीत थे ,

HOD प्रो, डाँ शिपरा सिंघम मैम   व्दारा कार्याशाला का  परिचयात्मक व्याख्यान प्रस्तुत  किया गया | सभी अतिथी सिनीअर अडव्होकेट ने  अपने विचार रखे और ईस कार्यशाला का महत्व और आवश्यकता  को समझा के दिया,  कार्याशाला कि शुरूवात करने पर सभी सिनीअर एडव्होकेट और अतिथीयो ने बधाई दी , सभी सेमिस्टर के विधी छाञो को भाग्यशाली बताया कि ये कार्यशाला आपके समय शुरु हुई ईसका लाभ भविष्य मे आपको वकीली पेशे मे जरुर होगा !

यशवंत महाविद्याल वर्धा के प्रिन्सीपल डाँ गिरीष ठाकरे ईन्होने सभी अतीथी को धन्यवाद दिया अपने अध्यक्षीय भाषण मे डाँ शिपरा मैम का और सभी विधी छाञो का इस कार्यशाला मे सहभाग लेने पर अभिनंदन किया .

कार्यक्रम का समापन विधी छाञा प्रिया गौतम ने आभार प्रदर्शन करके किया .कार्यक्रम मे सभी  विधी सेमिस्टर के छाञो ने बढी संख्या मे उपस्थीती दर्ज कि , कार्यक्रम का आयोजन और नियोजन वोलन्टरी कमेटी (voluntary committee )  ने सुंदर ढंग से कीया ,,

 

 

संपादक

फिरोज़ खान हबिब खान

BA in mass communication and journalism Mo. 9730614079

- Advertisment -spot_img

और भी खबर पढ़िए

error: Content is protected !!