Gandhi City Update

Friday, December 20, 2024

पुलगाव तहसील कार्यलय पर राष्ट्रवादी काँग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तुषार वाघ कि धडक

    दिनांक 13/8/2024
Pulgaon |पुलगाव तहसील कार्यलय पर राष्ट्रवादी काँग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तुषार वाघ कि धडक

कार्यालय पर मोर्चा ..,…
पुलगांव शहर को तहसील का दर्जा दिलाने की मांग पुलगांव शहर और आसपास के कई गांवों की ओर से कई वर्षों से की जा रही है, लेकिन 5 साल पहले पुलगांव शहर को अतिरिक्त तहसील देने का निर्णय आश्वासन दिया गया था  परंतु  महाराष्ट्र सरकार द्वारा इसकी अनदेखी की जा रही है. तत्कालीन मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने जि .आर .निकालकर नागरिकों को पीड़ा से राहत दिलाने का दिलासा दिया था  इसकी घोषणा श्री देवेन्द्रजी फड़नवीस साहब ने पुलगांव में की थी। पुलगांव तहसील को एक अतिरिक्त तहसील मिलने के बावजूद भी नागरिकों को छोटे-मोटे काम करने जैसे । राशन कार्ड, स्वास्थ्य उपचार संबंधी प्रमाण पत्र, शिक्षा संबंधी, आय प्रमाण पत्र बनाने संदर्भ मे समस्याएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं, उपरोक्त मुद्दों को ध्यान में रखते हुए आज एनसीपी पुलगांव देवली विधानसभा अध्यक्ष तुषार वाघ के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पर एक निवेदन  याचिका मार्च का आयोजन किया गया। पुलगांव में तहसील की को लेकर निकाले गये मार्च मे देवली तालुका अध्यक्ष राजेश बाघे, तालुका महासचिव गोपाल पाटिल, पुलगांव शहर संगठक पप्पूभाऊ कांबले, राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस पुलगांव शहर अध्यक्ष गुरुबचन सिंह बावरी, पुलगांव महासचिव मनोज खैरकर, शहर उपाध्यक्ष आशुतोष रामटेके, महासचिव नितिन मुंगले, अजय यादव, शहर सचिव गुजाबराव कदम, रियाज उल हक, अजय यादव, सुरेश बागड़े, संकेत काले, राज बागड़े, मलखंभ सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संपादक

फिरोज़ खान हबिब खान

BA in mass communication and journalism Mo. 9730614079

- Advertisment -spot_img

और भी खबर पढ़िए

error: Content is protected !!