Gandhi City Update

Friday, December 20, 2024

बजाज चौक वर्धा से विधी छाञो का मुक मोर्चा

Wardha date 21-8-2024

wardha |  वर्धा शहर मे दि. 21-8-2024  को बजाज चौक से एक मुक मोर्चा (कैन्डल मार्च ) निकाला गया . ईस मोर्चा का उद्देश कोलकाता मे  डाक्टर के साथ हुये बलत्कार और बर्बर तरीके से कि गइ निर्मम हत्या का विरोध करना था .

कैन्डल मार्च वर्धा शहर के विधी छाञो व्दारा यशवंत महाविदयालय वर्धा कि  विधी विभाग प्रमुख प्रो.डाँ.शिपरा सिंघम मैम के मार्गदर्शन तथा नेतृत्व  मे कीया गया था . ये आयोजन एक गैर सरकारी, गैर राजनीतीक ,  गैर समाजीक संघटन व्दारा किया गया

कैन्डल मार्च मे वर्धा शहर के विविध विधी कालेज के छाञो ने सहभाग लिया जिसमे  महात्मा गांधी हिन्दी विश्व महाविद्यालय ,  यशवंत महाविद्यालय  , अग्नीहोञी विधी कालेज आदी के छाञो का समावेश था . कैन्डल मार्च बजाज चौक से शुरु हुवा और बैचलर रोड से पैदल मार्च करते हुए  छञपती शिवाजी महाराज चौक पर उसका समापन हुवा .

समापन के अवसर पर विधी शाखा प्रमुख प्रो. डाॕ शिपरा सिंघम मैम ने अपना मनोगत व्यक्त किया ईस बर्बर हत्या और बलत्कार कि भर्त्सना कि साथ ही उपस्थित छाञो को शपत दिलवाइ कि  हम कानुन को पढने , समझने और लागू करने वाले लोग है  हमारा ज्यादा उत्तरदायीत्व  है  आओ शपत ले कि हम हमारे परीसर मे ऐसी गंदगी को हम पनपने न दे, समाज के प्रती हमारा जो उत्तरदायीत्व है उसका कर्तव्यनिर्वाह करे ऐसा उन्होने कहा ..अंत मे कैन्डल मार्च के समाप्ती की घोषणा कि गई .

संपादक

फिरोज़ खान हबिब खान

BA in mass communication and journalism Mo. 9730614079

- Advertisment -spot_img

और भी खबर पढ़िए

error: Content is protected !!