Gandhi City Update

Friday, December 20, 2024

बीकानेर के पीयूष भारतीय टीम में शामिल, एशिया कप में करेंगे प्रतिनिधित्व

निखिल स्वामी/बीकानेर. 19 से 24 फरवरी 2024 को एशिया कप स्टेज 1 इराक दौरे पर जाने वाली भारतीय तीरंदाजी टीम की घोषणा दिल्ली में सलेक्शन कमेटी के द्वारा की गई. जिसमें बीकानेर के 20 वर्षीय युवा तीरंदाज पीयूष जोशी को इराक दौरे पर एशिया कप के लिए जाने वाली भारतीय तीरंदाजी टीम में शामिल किया गया है.

तीरंदाजी ट्रेनर अनिल जोशी ने बताया कि जनवरी माह में कोलकाता में आयोजित पहले चरण कि सलेक्शन ट्रायल के आधार पर पीयूष जोशी को भारतीय टीम में जगह मिली है. उक्त ट्रायल में पीयूष ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कंपाउंड टीम में अपनी जगह बनाई.

संघ के महासचिव ने दी बधाई
जोशी ने बताया कि पीयूष पीयूष के साथ टीम में राजस्थान की प्रिया गुर्जर भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पीयूष बीकानेर में पैरा ओलंपिक खिलाड़ी श्याम सुंदर स्वामी के देखरेख में अभ्यास कर रहे हैं. इराक दौरे पर जाने से पूर्व भारतीय टीम का प्रशिक्षण शिविर पुणे में आयोजित होगा. पीयूष के भारतीय तीरंदाजी टीम में शामिल होने पर राजस्थान तीरंदाजी संघ के महासचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने पीयूष जोशी के चयन की फोन पर बधाई देते हुए यह जानकारी प्रदान की.

Tags: Bikaner news, Local18, Rajasthan news, Sports news

संपादक

फिरोज़ खान हबिब खान

BA in mass communication and journalism Mo. 9730614079

- Advertisment -spot_img

और भी खबर पढ़िए

error: Content is protected !!