Gandhi City Update

Sunday, December 22, 2024

‘कागज 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान इमोशनल हुए अनुपम खेर, कहा- ‘मैंने उन्हें बहुत…’

नई दिल्ली. एक्टर और फिल्ममेकर सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म ‘कागज 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग मंगलवार शाम को मुंबई में हुई. फिल्म की स्क्रीनिंग में सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक और बेटी वंशिका कौशिक भी शामिल हुईं. वहीं, अनुपम खेर भी इवेंट में मौजूद थे. ‘कागज 2’ की स्क्रीनिंग के बाद अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह फिल्म को लेकर शशि और वंशिका से बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

अनुपम खेर ने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह वंशिका से पूछते हैं कि उन्हें फिल्म कैसी लगी? जवाब में वह कहती हैं, ‘बहुत अच्छी’. जब अनुपम खेर ने वंशिका से पूछा कि फिल्म में पापा के अलावा क्या अच्छा लगा तो वंशिका ने कहा, ‘आपका रोल’. अनुपम खेर ने कहा कि आज कागज 2 की पहली स्क्रीनिंग हुई है. मैं बहुत खुश हूं.’

शशि कौशिक ने की सतीश कौशिक की एक्टिंग की तारीफ
इस दौरान सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक ने कहा, ‘मुझे फिल्म बहुत पसंद आई, सभी किरदार अच्छे हैं. मुझे सतीश का काम बहुत अच्छा लगा.’ इस पर अनुपम खेर कहते हैं, ‘फिल्म में सतीश कौशिक ने बेस्ट परफॉर्मेंसेस दिया है. मैंने उन्हें बहुत मिस किया.’

1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
अनुपम खेर ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सतीश कौशिक की कागज 2 की पहली स्क्रीनिंग के बाद वंशिका और शशि कौशिक से बात करना मेरे लिए काफी इमोशनल कर देने वाला पल था. मेरे दोस्त सतीश कौशिक की आखिरी आखिरी फिल्म शानदार मुद्दे पर आधारित है. ये मूवी 1 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.’

सतीश कौशिक ने फिल्म पर किया था दो साल काम
कुछ समय पहले अनुपम खेर ने ‘कागज 2’ के प्रमोशन के दौरान अपने दिवंगत दोस्त सतीश कौशक को लेकर बात की. इवेंट में उन्होंने अपने दोस्त के लिए एक कुर्सी भी खाली रखी थी. एएनआई के साथ बातचीत में अनुपम खेर ने कहा, ‘कागज 2 सतीश कौशिक का पैशन प्रोजेक्ट था. उन्होंने इस पर दो साल तक काम किया था. ये सच्ची घटना पर आधारित है. वह इस सब्जेक्ट को लेकर बहुत पैशनेट थे.’

Tags: Anupam kher, Bollywood news, Entertainment news., Satish kaushik

संपादक

फिरोज़ खान हबिब खान

BA in mass communication and journalism Mo. 9730614079

- Advertisment -spot_img

और भी खबर पढ़िए

error: Content is protected !!