12 It’s माफियाओं के 10 टिप्पर पुलिस स्टेशन मे
91 लाख 73 हजार का माल जब्त, मामला रेती चोरी
Wardha | वर्धा : अवैध रूप से रेती चोरी के मामले में पुलिस ने 12 रेती माफियाओं पर मामला दर्ज किया है. उनके पास से 30 ब्रास रेती और 10 टिप्पर जब्त किए है. यह कार्रवाई सेवाग्राम पुलिस ने की. सेवाग्राम पुलिस ने आरोपियों के पास से 91 लाख 73 हजार रुपए का माल जब्त है. यह कार्रवाई तड़के तीन बजे की गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को खबर मिली थी कि रात के समय रेती घाट से रेती चोरी करके रेती माफिया वर्धा की ओर आ रहे हैं. पुलिस ने चारों ओर से नाकाबंदी बढा दी थी. तब तड़के रेती के टिप्पर वर्धा में प्रवेश करते हुए मिले. पुलिस ने रेती चोरी मामले में वर्धा के येलाकेरली निवासी चालक विट्ठल कुणाजी पिंपले (५४), गौतम महादेव नाईक (४२), हनुमान गढ पिपरी निवासी आशिष अरुण थूल (२८), पिपरी मेघे वैद्य ले आउट निवासी योगेश लीलाधर हिवरे (२७), येलाकेली निवासी राष्ट्रपाल वीरेंद्र इंगले (३५), खैरी कामठी निवासी घनश्याम शेषराव सुरजुसे (३५), बोरगांव सावली निवासी महेश प्रताप टेकाम (४२), सावधगांव निवासी किशोर बापूशहा उईके (४२) , येलाकेली निवासी रामू श्याम भंडारी (५६), जुनापानी निवासी बंडू सहादेव पाटील (४२) , गजानन पांडुरंग सोमलकर (४५), समता नगर के जयहिंद पेंडारू मेश्राम (४३) को गिरफ्तार करके उन्हें सूचनापत्र पर छोड़ दिया गया.
जिले में अनेक रेती घाटों पर चोरी छिपे तरीके से रेती का अवैध उत्खनन हो रहा है. केवल रात के समय में ही रेती की ढुलाई हो रही है. जबकि सूर्यास्त के बाद रेती की ढुलाई नहीं की जा सकती है. पुलिस को खबर मिलने पर पुलिस ने सभी रेती माफियाओं को एक लाइन से धरपकड़ शुरू की है. सेवाग्राम पुलिस ने करंजी (भोगे) में ईंट भट्टी के सामने नाकाबंदी करके रखी थी. तब रेती से लदे 10 टिप्पर वर्धा में प्रवे कर रहे थे. पुलिस ने सभी को रोक कर रेती ढुलाई और उत्खनन से संबंधित दस्तावेज की पूछताछ करने पर उनके पास दस्तावेज नहीं मिले.
प्रत्येक टिप्पर में तीन ब्रास के अनुसार 10 वाहनों में 30 ब्रास रेती जब्त की है. पुलिस ने इस मामले में टिप्पर क्रमांक एमएच 40 एन 7711, टिप्पर क्रमांक एमएच 40 वाय 8374, टिप्पर क्रमांक एमएच 32 क्यू 6539, टिप्पर क्रमांक एमएच 29 टी 0893, टिप्पर क्रमांक एमएच 40 इवाय 9195, टिप्पर क्रमांक एमएच 31 सीक्यू 2201, टिप्पर क्रमांक एमएच 31 सीबी 8264, टिप्पर क्रमांक एमएच 40 वाय 9695, टिप्पर क्रमांक एमएच 40 वाय 3324, टिप्पर क्रमांक एमएच 27 बीएक्स 3592 सहित 10 टिप्पर जब्त किए है. टिप्पर, ११ मोबाइल सहित ९१ लाख ७३ हजार रुपए का माल जब्त है. यह कारवाई पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विनीत घागे, पुलिस उपनिरीक्षक वसंत शुक्ला, शिवराज कदम, दिलीप कडू, सचिन सोनटक्के, मंगेश झांबरे, विलास लोहकरे, हरिदास काकड, गजानन कठाणे, संजय लाडे, अभय इंगले ने की है.