भाजपा जुटी प्रचार कार्य में
Wardha| वर्धा
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा 2024 के चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार चंद्रपुर और वर्धा जिले में घोषित कर दिया है लेकिन इंडिया महा विकास आघाडी में अब तक अपना उम्मीदवार तय नहीं कर है जिससे कार्यकर्ता और नागरिकों में संभ्रम का माहौल देखा जा रहा है वहीं दूसरी ओर महा विकास आघाडी की ओर से हर दिन नए-नए नाम की चर्चा की जा रही है, भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही चरण में अपने दो उम्मीदवारों का नाम की घोषणा कर दी है इनमें वर्धा के वर्तमान सांसद
रामदास तड़स के नाम का समावेश है वहीं दूसरी ओर महा विकास आघाडी ने अब तक अपने पत्ते नहीं खुले हैं या यू कहां जाए की महा विकास आघाडी
अपना उम्मीदवार के नाम भी अब तक तय नहीं कर पाई है राजनीतिक चर्चा हैं की अमरावती के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता हर्षवर्धन देशमुख को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सर्व सर्वें सर्वा शरदचंद्र पवार ने वर्धा संसदीय क्षेत्र में चुनावी तैयारी करने के आदेश दिए हैं यह चर्चा अभी शुरू हुई थी कि इस बीच एक नया नाम और सामने आया इस बार आर्वी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अमर कल का नाम था इसमें चर्चा थी कि विधायक अमर काले को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार के चुनावी चिन्ह तुतारी पर चुनाव लड़ने का आमंत्रण दिया गया है राष्ट्रवादी कांग्रेस के इस प्रस्ताव पर विचार हेतु अमर काले ने कुछ दिनों के लिए समय मांगा था ताकि वह अपने कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर सके इसके बाद इंडिया महा विकास आघाडी में ऐसे अनेक नाम अब तक सामने आ चुके हैं जिनका राजनीतिक अस्तित्व ही नहीं है लेकिन वह लोकसभा की उम्मीदवारी अपने को इच्छुक है वहीं दूसरी ओर वर्धा जिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का कोई ऐसा मजबूत उम्मीदवार नहीं है जो भाजपा के तीन दो बार सांसद रह चुके रामदास तड़स को चुनौती दे सके
एक और जहां भाजपा के उम्मीदवार रामदास तड़स ते अपना जनसंपर्क अभियान संसदीय क्षेत्र में शुरू कर दिया है वहीं दूसरी ओर अब तक महा विकास आगे अपना उम्मीदवार ही तय नहीं कर पाई है अब देखना यह है कि आने वाले समय में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चुनावी चिन्ह टू ताड़ी पर आखिर कौन चुनाव लड़ेगा.