वर्धा : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एमआईएम) भी वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. एमआईएम के जिला प्रभारी आसिफ खान ने यह जानकारी दी. खान ने बताया कि जिले में मुस्लिम समाज की आबादी लगभग दो लाख है. लेकिन राजनीतिक दल उन्हें उम्मीदवारी देने के मामले में साैतेला बर्ताव करते हैं. अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने यहां से मुस्लिम समाज को माैका नहीं दिया है.आसिफ खान ने बताया कि इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस बार एमआईएम अपना उम्मीदवार मैदान में उतारने जा रही है. दो इच्छुक उम्मीदवार ने यहां से टिकट मांगी है. उनके नामों पर प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज जलील और विदर्भ प्रमुख शाहीदभाई रंगूनवाला से चर्चा की जा रही है. आगामी दो-तीन दिनों में उम्मीदवार तय हो जाएगा.