Wardha | pulgaon 29-7-2024
pulgaon | पुलगाव ः माजी नगर सेवक कुंदन भाउ जांबुळकर ईनके व्दारा वर्धा जिल्हा के पुलगाव शहर मे पुलगाव आर्वी रोड पर वर्धा नदी के रेल्वे पुल के पास रास्ता रोको आंदोलन किया गया ! अब तक का पुलगाव शहर मे सबसे बढा चक्का जाम लगा था ! कुदन भाउ जांभुळकर ने रोड की खस्ता हालात व खराब दुरदर्शा के कारण चक्का जाम कीया चंद मिनटो मे प्रशासन के हाथ पाव सुन्न हो गये . यातायात बाधित होने पर याञीयो को थोडी अव्यवस्था का सामना करना पढा, पुलगाव शहर मे कुंदानभाउ जांभुळकर ऐसे नेता है जो दलीत , शोषीत , अल्पसंख्यक , मागासवर्गीय , पिछडे लोगो के साथ होने वाले अन्याय ! समस्या के लिये हमेशा आवाज बुलंद करते है पुलगाव की जनता के साथ होने वाले हर अन्याय के खिलाफ सबसे पहले दौडकर आने वाले एक माञ नेता है . बाकी नेता पार्टी आदेश पर और सिवाय राजनीतीक फायदे के लीये कभी कभार आवाज उठाते है . कुदनभाउ अकेले नेता है जिनके पिछे हजारो लोगो का कारवाँ चलता है . जो ईस चक्का जाम मे देखने को मिला . पुलीस प्रशासन के आने के बाद कुंदन भाउ अपने कार्यकर्ताओ के साथ बिएनडसी आफीस पहुचकर अपने मांगे मनवा ली और जल्द ही रोडकी मरम्मत का आश्वास लेकर अपना आंदोलन वापस लीया .