Gandhi City Update

Friday, December 20, 2024

राजकीय सम्मान के साथ हुई पंकज उधास की विदाई, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, पंचतत्व में हुए विलीन, सदमे में फैमिली

मुंबई. गजल सम्राट पंकज उधास के निधन ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया. उन्होंने 72 की उम्र में अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. आज उनका पार्थिव शरीर अस्पताल से घर लाया गया. जहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें विदाई दी गई. उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया. इसके बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. दोपहर 3 बजे फूलों से सजे ट्रक पर उनके पार्थिव शरीर को रखा गया. ट्रक के ऊपर उनका एक बड़ा फोटो फ्रेम भी रखा गया. फिर ट्रक श्मशान घाट की ओर बढ़ा.

पंकज उधास के अंतिम संस्कार में उनके परिवार के सदस्य और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार और एक्टर्स शामिल हुए. शंकर महादेवन, अनूप जलोटा, सोनू निगम, सुनील गावस्कर, विद्या बालन, आनंद जी समेत इस मौके पर गमगीन दिखाई दिए. दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी यहां पहुंचे.

पंकज उधास का अंतिम संस्कार क्रिया वरली के हिंदू श्मशान घाट पर होगा. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑनर दिया गया.

Tags: Bollywood news, Singer

संपादक

फिरोज़ खान हबिब खान

BA in mass communication and journalism Mo. 9730614079

- Advertisment -spot_img

और भी खबर पढ़िए

error: Content is protected !!